India Defence Sector Plan to Export India Aircraft Tejas (LCA) | भारत का डिफेन्स सेक्टर अब निर्यात करेगा तेजस (LCA ) को दूसरे देशों में

अभी तक भारत अपनी रक्षापूर्ति के लिए दूसरे देशो पर निर्भर रहता था, लेकिन अब समय आ गया है जब भारत दूसरे देशो को हथियारों को निर्यात कर रहा है। भारत आज 42 देशो मैं अपने हथियारों का निर्यात का रहा है और विश्वगुरु बनने की और निरंतर बढ़ रहा है।

मिस्त्र देश भारत के तेजस(LCA) फाइटर जेट विमान खरीदने मैं दिलचस्पी

मिस्त्र देश ने हमारे फाइटर जेट तेजस(LCA) को खरीदने मैं दिलचस्पी दिखाई है। मिस्त्र देश को 70 फाइटर जेट आवश्यकता है। भारत देश ने मिस्त्र देश से को यह भी ऑफर फिया है की वह फाइटर जेट उन्ही के देश मिस्त्र मैं फैक्ट्री लगाकर बनायेगा , जिससे की यह फाइटर जेट मेड इन मिस्त्र कहलायेंगे और इससे उनके देश (मिस्त्र) को भी फायदा होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *