Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2023 | महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट की पूरी जानकारी

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana मैं online आवेदन कैसे करे, इस योजना के किया लाभ है एवं डिस्ट्रिक्ट वाइज हॉस्पिटल लिस्ट देखे।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2023

यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलायी जा रही है। महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की शुरुआत महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री श्री सुनील शेट्टी द्वारा की गयी है। महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को पहले राजीव गाँधी जीवनदायिनी आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता था। साल 2017 मैं राजीव गाँधी जीवनदायिनी आरोग्य योजना का नाम बदल करके महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना रखा गया।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana – MJPJAY के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के सभी गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने एक Call Center बनाने की योजना बनायीं है, जिसकी सहायता से महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को ठीक एवं सुचारु रूप से किर्यान्वित किया जा सके अर्थात इस योजना का लाभ सभी जनता तक पहुँचाया जा सके।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana की सहायता राशि मैं बदलाव किया गया

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana के तहत ईलाज के लिए दिए जाने वाली सहायता राशि मैं कुछ नए बदलाव हाल ही मैं महराष्ट्र सरकार द्वारा किये जा रहे है। जैसे की किडनी ट्रांसप्लांटेशन की सहायता राशि जो पहले 2.5 लाख रुपये थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर के 3 लाख रुपए कर दि गई हैं और इसके अलावा प्रत्येक परिवार पर जो इलाज के खर्चे की राशि 1.5 लाख रुपये थी उसे बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है। इस योजना के तहत पहले इसमें 971 विभिन्न प्रकार के रोगों के ऑपरेशन किए जाते थे लेकिन अब इसमें 1034 तरह के ऑपरेशन किए जाएंगे।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojna Highlights

योजना का नाममहात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
राज्य का नाममहाराष्ट्र
विभागस्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार
शुरुआत1 अप्रैल सन 2017 को नाम में संसोधन
करके योजना फिर से शुरू की गई
उद्देश्यगरीब परिवारों को महंगी स्वास्थ संबंधी सुविधा उपलब्ध कराना
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.jeevandayee.gov.in/ 

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का उद्देश्य क्या है ?

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2023 के माध्यम से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है। इस योजना के तहत महराष्ट्र सरकार ने 14 जलो को शामिल किया गया है जिससे की अब हर गरीब परिवार भी महंगे से महंगे इलाज करा सकता है। इस योजना के तहत 1034 प्रकार के विभिन्न ऑपरेशन करने का प्रयास किया जायेगा जैसे की -प्लास्टिक सर्जरी, हृदय रोग, मोतियाबिंद और कैंसर, घुटने, कूल्हा का प्रत्यारोपण, डेंगू ,स्वाइन फ्लू, पीडियाट्रिक सर्जरी, सिकल सेल एनीमिया सर्जरी, ट्रांसप्लांटेशन थेरेपी जैसी सभी सर्जरी इस महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना योजना के तहत की जाएगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के लाभ

  • MJPJAY के माध्यम से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी जिसका पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • महंगी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के माध्यम से आम नागरिक तक पहुंचाया जायेगा।
  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए 3 लाख रुपए कर दिए जायेगे और हर परिवार पर इलाज के लिए दो लाख रूपये दिए जायेगे।
  • इस योजना के तहत 1034 प्रकार के विभिन्न ऑपरेशन करने का प्रयास किया जायेगा जैसे की -प्लास्टिक सर्जरी, हृदय रोग, मोतियाबिंद और कैंसर, घुटने, कूल्हा का प्रत्यारोपण, डेंगू ,स्वाइन फ्लू, पीडियाट्रिक सर्जरी, सिकल सेल एनीमिया सर्जरी, ट्रांसप्लांटेशन थेरेपी जैसी सभी सर्जरी इस महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से देश की प्राइवेट कंपनी United India Insurance Company Limited द्वारा इन खर्चों को वहन किया जाएगा। ये एक प्रकार की स्वास्थ्य बीमा कवर के रूप में इलाज का खर्चा देगी। बता दें की प्रत्येक वर्ष लाभार्थियों को ₹797 रुपए का भुगतान करना होगा। जिसके बाद उनकी बीमारी का इलाज निशुल्क किया जाएगा।
  • इलाज के बाद लाभार्थी को डिस्चार्ज करने के बाद भी उन्हें 10 दिनों तक डॉक्टर से निशुल्क परामर्श लेने की सुविधा होती है। यही नहीं लाभार्थी को अस्पताल से ही निशुल्क दवाइयां भी मिलती रहेंगी।
  • Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2023 में सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के अस्पतालों को शामिल किया गया है।
  • सरकारी अस्पतालों में जन स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल ,नगर निगम और नगर पालिका के अस्पताल और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग शामिल हैं।
  • इस योजना के तहत जो अस्पताल अपनी मल्टीस्पेशलिटी के लिए जाने जाते हैं , वहां आईसीयू (कुछ छूट के साथ) के साथ कम से कम 30 बेड की शर्तें हैं। वहीँ दूसरी ओर सिंगल-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के लिए कम से कम 10 बेड और अन्य मानदंड लागू होंगे।
  • इस योजना के तहत देश के नागरिको कोइस योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल मैं इलाज के लिए सहायता राशि भी प्रदान जाएगी।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana की पात्रता | Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Eligibility | MJPJAY Eligibility

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना मैं Registration के लिए पात्रता इस प्रकार है।

  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए महाराष्ट्र राज्य के स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की आय सालाना 1 लाख रुपये से चाहिए।
  • ज्योतिभा फुले जन आरोग्य योजना में आवेदन हेतु पात्रता शर्तें 3 श्रेणियों में रखी गयी हैं।
    • श्रेणी A : इस योजना के तहत इस श्रेणी में वो सभी परिवार शामिल होंगे जिनके पास पीला राशन कार्ड , नारंगी राशन कार्ड ( 1 लाख रूपए की सालाना आय वाले परिवार ) , अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (ए ए वाई ) और अन्नपूर्णा राशन कार्ड।
    • श्रेणी बी : इस योजना के तहत इस श्रेणी मैं वो परिवार जिन्हे सरकार द्वारा सफ़ेद राशन कार्ड प्राप्त हो लेकिन वो महराष्ट्र के 14 संकटग्रस्त जिलों में रहने वाले हों। संकटग्रस्त जिले जैसे जहाँ अकाल, सूखा , बाढ़ आदि ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ता हो। ये हैं इन जिलों के नाम – अमरावती , उस्मानाबाद , लातूर , नांदेड़ , हिंगोली , परभणी , जालना , औरंगाबाद , अकोला , बुलढाणा , वासिम , यवतमाल और वर्धा।
    • श्रेणी सी : इस योजना के तहत इस श्रेणी में ये लोग आते हैं :
      • सरकारी अनाथालय के बच्चे , सरकारी वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिक। सरकारी महिला आश्रम की महिला बंदी और सरकारी आश्रम शाला के छात्रा एवं छात्र।
      • पत्रकार जो डीजीआईपीआर द्वारा अनुमोदित हों और उनके आश्रित परिवार के सदस्य
      • महाराष्ट्र भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ जिन निर्माण श्रमिक और उनके परिवार का लाइव पंजीकरण है।
  • महाराष्ट्र राज्य के 36 जिलों में रहने वाले गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है जिनके पास केवल येलो या ऑरेंज राशन कार्ड हो और उनके केवल दो से अधिक बच्चे ना हो वो इस के पात्र होंगे।
  • वह किसान जो किसी प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त हैं होगी इसके पात्र होंगे इन्हें महाराष्ट्र के 14 जिलों को शामिल किया गया है।
  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना मैं वह सभी व्यक्ति भी शामिल होंगे जिन्होंने भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत करा रखा होगा, वह भी इस योजना में पात्रता रखेंगे।

MJPJAY योजना के लिए आवश्यक एवं जरुरी दस्तावेज 

आवेदकों को Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana का फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया गया है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • महारष्ट्र के स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदक के तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • सरकारी अस्पताल से दिया गया बीमारी होने का सर्टिफिकेट

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Eligibility कैसे चेक करें ?

  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को check करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट –  pmjay.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट का होम जायेगा। यहाँ पर AM I Eligible पर आपको क्लिक करना है।
Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana
  • जैसी ही आप AM I Eligible पर क्लिक करेंगे तब नया पेज ओपन होगा और नए पेज में आपको लॉगिन के फॉर्म मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है और Generate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप अपना मोबाइल नंबर एवं कोड एंटर करेंगे उसके पश्चात आपकी स्क्रीन में अगला पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको state और राशन कार्ड या मोबाइल नंबर की सहायता से अपनी एलिजिबिटी को चेक कर सकते हो।
  • इस तरह से आप अपनी एलिजिबिटी को चेक कर सकते है।

MJPJAY पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे | MJPJAY पोर्टल पर Online Apply करे | Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Online Application

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए step by step प्रक्रिया यहाँ पर बताई गयी है –

  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.jeevandayee.gov.in/index.jsp पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे उसका होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • जब आप होम पेज पर जायेंगे इस होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म मैं आपको अपने आप से संबंधित सारी जानकारी बनी होगी और जितने भी सर्टिफिकेट हैं उन सब को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आपको सबमिट का बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अब आप किसी भी हॉस्पिटल से इलाज करा पाएंगे।

MJPJAY पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें| MJPJAY Portal Login

  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.jeevandayee.gov.in/index.jsp पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे यहाँ पर हमें पेज पर आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अप्पको अपनी User ID और password एंटर करना है।
  • इसके बाद आपको login पर क्लिक करना है। इस तरह आप पोर्टल पर login कर पाएंगे।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Hospital List | MJPJAY Hospital List

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत आइए वेक गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपना इलाज करा सकते है, इसके लिए उन्हें निजी या सरकारी अस्पताल जाना होगा। इस योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब वह अस्पताल MJPJAY के अंतर्गत इम्पैनलड या पंजीकृत हो। इसके बाद आवेदक अपना पूरा इलाज उस अस्पताल मैं मुफ्त मैं करा सकता है। आइये अब जानते है की हमें कैसे मालूम हो की कोनसा अस्पताल पंजीकृत है या नहीं है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा – https://www.jeevandayee.gov.in/index.jsp
  • इसके बाद होम पेज खुल कर आएगा जहाँ पर आपको network Hospital का लिंक दिखाई देगा। आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
  • इस पेज पर आपको अभी हॉस्पिटल्स की लिस्ट show हो जाएगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना टोल फ्री नंबर

  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का टोल फ्री नंबर – 155388/180023322200
  • ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.jeevandayee.gov.in/index.jsp
  • Address – पो बॉक्स नंबर 16565, वर्ली पोस्ट ऑफिस, वर्ली, मुंबई 400018
  • महाराष्ट्र राज्य के सभी नागरिक महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *