Saat Nichay Yojna Bihar 2023

(रजिस्ट्रेशन फॉर्म) 7 निश्चय योजना बिहार | Saat Nischay Yojna 2023 : आवदेन कैसे करे (सम्पूर्ण जानकारी)

Saat Nischay Yojana Bihar | सात निश्चय योजना Application Form | Saat Nischay Yojana Online Form | 7 nischay toll free number

7 निश्चय योजना को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा शुरू किया गया है। Saat Nischay Yojna को साल 2021 की शुरुआत मैं बिहार के मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के लोगों को लाभ देने के लिए शुरू की गयी है।

सात निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी एवं साथ ही Saat Nischay Yojna Bihar 2023 के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों तथा जरूरतमंद लोगों को लाभ दिया जाएगा।

इस योजना को दो भागो मैं बाँटा गया है -: (1) सात निश्चय बिहार योजना पार्ट 1

(2) सात निश्चय बिहार योजना पार्ट 2

सात निश्चय योजना बिहार क्या है ?

यह सात निश्चय योजना 2021 का शुभारम्भ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा किया गया है। इस योजना मैं बिहार राज्य के मुख्यमंत्री ने 7 निश्चय को चुना गया है।इसलिए इस योजना का नाम 7 निश्चय योजना रखा गया है।

सात निश्चय योजना 2023-2024 का सुचारू रूप से पूरा करने के लिए बिहार राज्य की राज्य सरकार द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है।जिसकी अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रशांत किशोर जी के द्वारा किया जा रहा है। सात निश्चय बिहार योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा इस योजना के सुचारु रूप से संचालन के लिए जो बजट तैयार किया गया है। उस बजट का हिस्सा किस प्रकार वितरण किया जाए यह भी इसी टीम के द्वारा तय किया जाएगा।

सात निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के सभी वर्गों को योजना का लाभ दिया जाएगा। एवं साथ ही सभी कार्यों को करने के लिए सहायता भी सात निश्चय योजना के तहत दी जाएगी।

Saat Nischay Yojna

Saat Nischay Yojna(7 निश्चय योजना बिहार) के Key Highlights

योजना का नाम सात निश्चय योजना
लाभ –सात निश्चय योजना के अंतर्गत राज्य के सभी वर्गों को लाभ दिया जाएगा।
शुरुआत सात निश्चय योजना का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया।
राज्य –बिहार
लाभान्वित कौन होगा बिहार राज्य के स्थाई निवासी
आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

Saat Nischay Yojna की List

  • आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना
  • आरक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार
  • हर घर बिजली लगातार
  • हर घर नल का जल
  • घर तक पक्की गली नालियां
  • शौचालय निर्माण घर का सम्मान
  • अवसर बढे , आगे पढ़ें
7 Nischay Yojna

आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना

आर्थिक हल युवाओ को बल योजना सात निश्चय योजना में से एक है जिसमें बिहार के सभी छात्र एवं छात्राओं के आर्थिक विकास पर ध्यान दिया जायेगा। इसमें स्टूडेंट के लिए क्रेडिट कार्ड योजना बिहार, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा जैसे अच्छे कार्यक्रम शामिल हैं।

यह सात निश्चय योजना बिहार के युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार सृजन पर भी ध्यान केंद्रित करता है। इसके तहत 15 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र एवं छात्रायें जिन्होंने अपनी इंटरमीडिएट पास कर ली है, वे खुद को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।

आरक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार

Saat Nischay Yojna के अंतरगर्त अरिक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार बिहार राज्य में महिलाओं की स्थिति को और भी मजबूत करने से संबंधित है।

इस योजना के तहत जो भी महिला उम्मीदवार होगी उसको सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा और सरकार की विभिन्न नौकरियों में महिलाओं एवं पुरुषों के अनुपात को संतुलित करने की कोशिश की जाएगी। वर्तमान में अनेक प्रकार की सरकारी नौकरियों में पुरुष कर्मचारियों की संख्या अधिक है।

इस स्थिति को सुधारने और कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए बिहार राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को काम से काम 35% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

हर घर बिजली लगातार

Saat Nischay Yojna पार्ट 1 में हर घर बिजली लगातार तीसरा संकल्प है। बिहार राज्य की किसी भी क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए बिजली की बिना रुके आपूर्ति जरूरी है। इस बात को स्वीकार करते हुए हर घर बिजली लगातार योजना को भी 7 निश्चय योजना का एक संकल्प बनाया गया है।

इसके तहत राज्य के हर घर में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की परिकल्पना राज्य सरकार कर रही है। क्षेत्र में बिजली के उपयोग में पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल प्रीपेड मीटर लगाने का भी प्रावधान है।

हर घर नल का जल

7 निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण संकल्पों में से एक मन गया है। इस संकल्प के द्वारा बिहार राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

इसयोजना के संकल्प का उद्देश्य बिहार राज्य के करीब -करीब 2 करोड़ परिवारों को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है। बिहार राज्य में कई घर अभी भी ऐसे है जहाँ पर पानी के विभिन्न गैर पारम्परिक स्रोतों पर निर्भर हैं और इसलिए ऐसे घरों के लोग अभी भी दूषित पेयजल के संपर्क में हैं जिसके परिणामस्वरूप कई तरह की बीमारियाँ और खराब स्वास्थ्य रहता है। इस योजना के तहत गरीब लोगो को स्वच्छ पानी प्रदान करने में मदद मिलेगी जो स्वास्थ्य सेवा में सहायता प्रदान करेगा।

घर तक पक्की गली नालियां

इस योजना के तहत अब हर घर तक पक्की गली एवं नालियां बनाए का यह पांचवां संकल्प है। इस योजन के द्वारा अब ग्रामीण बिहार सहित राज्य के चारों ओर सड़क संरचना के निर्माण की कल्पना करता है। 7 निश्चय योजना के तहत अब बिहार राज्य के हर गांव में अब हर मौसम के लिए उपयुक्त पक्की सड़कों बनाई जाएगी।

शौचालय निर्माण घर का सम्मान

7 नीचे योजना के तहत शौचालय निर्माण घर का सम्मान छठा संकल्प है। बिहार राज्य में खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को घर के अंदर शौचालय के इस्तमाल की आदत नहीं है। वे हमेशा खुले मैदान या खुले में ही ऐसे किसी अन्य क्षेत्र में जाते हैं। इसके कारण वातावरण में बहुत सारी समस्याएं पैदा होती है। इन ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को भी अपने घरों में शौचालय के इस्तमाल न करने के बुनियादी ढांचे की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इन सभी परेशानियों से बचने के लिए शौचालय निर्माण घर का सम्मान की घोषणा की गई है। इसके तहत बिहार राज्य के करीब-करीब घरों में 1.72 लाख करोड़ शौचालय बनाने की योजना है।

अवसर बढे , आगे पढ़ें

इस योजना में अवसर बढ़े आगे पढें बिहार सात निश्चय योजना के तहत सातवां संकल्प है। इस संकल्प के द्वारा बिहार प्रदेश के शिक्षा के विकास से जुड़ा है। बिहार राज्य में अक्सर उच्च शिक्षा सुविधाओं के कमी के कारण बिहार राज्य से हर साल बड़ी संख्या में योग्य छात्र बिहार से निकल निकल करके देश के अन्य हिस्सों में पलायन कर जाते हैं या संसाधन के आभाव में अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

इस परेशानी को हल करने के लिए अवसर बढ़े आगे पढ़े की घोषणा की गई है। इसके तहत बिहार राज्य में ही उच्च शिक्षा का बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत बिहार राज्य के प्रत्येक जिले में प्रभावी शिक्षा प्रणाली का निर्माण करने की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *